#AdampurByElection #Inld #KurdaramNumberdar
आदमपुर उपचुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो गई है। कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने वाले कुरड़ाराम नंबरदार को इनेलो ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा इनेलो के महासचिव अभय चौटाला ने हिसार के ताऊ देवीलाल सदन में की। इस दौरान अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जानबूझकर भव्य को जिताने के लिए जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है।